बाबा विरफा नाथ जी का मंदिर ( जन्मस्थान) वीरपुर


तहसील साम्बा के गांव वीरपुर में बाबा जी का
एक देव स्थान हुआ करता था|
सन् 2007 में वहां मंदिर का निर्माण किया गया |
उस मंदिर में बाबा जी के बहुत पुराने मोहरे रखे गए हैं वहां पर चिमटा, खड़ामा,कमण्डल,फोड़ी आदि रखी गई है |

मंदिर का क्षेत्रफल लगभग 31/2  कनाल बताया जाता है और कहा जाता है जिस स्थान पर बाबा जी का मंदिर है उसी स्थान पर बाबा जी का घर हुआ करता था |
मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर बलोल खण्ड है जहाँ पर बाबा विरफा नाथ जी छोटी – छोटी बछड़ियो और गाय को चराने जाते थें |

मंदिर के पास ही सुरगल बाबा जी की बहुत बड़ी वर्मी है |

जो संगत बाबा जी के दरवार आती है,वह वर्मी पर भी माथा टेकती है | श्री  संजीव  शर्मा जी इस मंदिर में पूजा पाठ करते है|

वर्ष में जहाँ पर दो बार भंडारा होता है और जो लोग बाबा जी के दरवार मैं श्रद्धापूर्वक आते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है|